राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। इस भर्ती के आवेदन की शुरुआत 08/11/2022 से 07/12/2022 के बीच मे चलाई गई थी और उसके बाद 03 मार्च 2024 में परीक्षा का आयोजन किया गया था और इसका रिजल्ट 27 जून 2024 में जारी कर दिया गया था अब आयोग द्वारा RSMSSB CHO DV Schedule 2024 जारी कर दिया गया है। आप इस पोस्ट में नीचे बताए गए तरीके से आसानी से DV Schedule को डाउनलोड कर सकते है।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन जल्द ही आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें दस्तावेज सत्यापन में मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा कर लेना चाहिए ताकि उन्हें दस्तावेज सत्यापन किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसे में जो उम्मीदवार DV का शेड्यूल देखना और डाउनलोड चाहते हैं वे इस पोस्ट की सहायता से परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के तरीके को विस्तार से जानेंगे।
RSMSSB CHO DV Schedule 2024डिटेल्ड इनफार्मेशन
भर्ती का नाम
Rajasthan Community Health Officer CHO Recruitment 2022
इसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।
आवेदनफीस
सामान्य/ओबीसी
450/- रुपये
ओबीसी NCL
350/- रुपये
एससी/एसटी
250/- रुपये
करेक्शन चार्ज
300/- रुपये
मोड ऑफ़ पेमेंट
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
RSMSSB CHO भर्ती का विवरण
पदकानाम
पदोंकीसंख्या
योग्यता
CHO (Non TSP Area)
1772
अभ्यर्थी के पास विज्ञान में स्नातक डिग्री, सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्सिंग में बीएससी या जीएनएम या बीएएमएस डिग्री होनी चाहिए। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
CHO (TSP Area)
144
अभ्यर्थी के पास विज्ञान में स्नातक डिग्री, सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्सिंग में बीएससी या जीएनएम या बीएएमएस डिग्री होनी चाहिए। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
इसके अलावा अन्य पदों और उनकी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें। भर्ती का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।
RSMSSB CHO DV Schedule 2024को केसे डाउनलोड करें ?
अगर आप RSMSSB CHO DV Schedule 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने DV Schedule को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।।
RSMSSB CHO DV Schedule को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “Schedule डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें।
हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने सचेडूले पीडीऍफ़ फॉर्म में खुल जाएगा।
इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.