NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने कुछ दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे आयोग ने BE / B.Tech / B.Arch. के एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एनटीए जेईई मेन फॉर्म के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसके आवेदन की शुरुआत 02/02/2024 से 04/03/2024 तक चलाई गई थी और इसमें काफी उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया था और आज फिर से एनटीए ने एक नोटिस जारी किया है जो की NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date 2024 के बारे मे है, इस से उम्मीदवारों को पता चल सकेगा की उनके परीक्षा किस तारीख में होगी और एडमिट कार्ड कब तक जारी होगा, नोटिस को डाउनलोड करने के लिए इस लेख में बातए गए तरीको को ध्यांन से पढ़े।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने उन सभी उम्मीदवारों को जो BE / B.Tech / B.Arch. में एडमिशन लेना चाहते है तो उनको पता होना चाहिए की उनकी एनटीए जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन 04 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए और अपनी परीक्षा के सिलेबस को जल्द ही पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा होने में बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा का एडमिट कार्ड देखना और डाउनलोड चाहते हैं वो ये बात जानले की अभी आयोग द्वारा JEE MAIN Session 2 Exam Date Notice जारी किया गया है और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड भी आयोग द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा जिसे आप हमरे द्वारा लिखी गई इसी पोस्ट से डौन्लोड कर सकते है। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा हमारे द्वारा एग्जाम डेट नोटिस की तरह एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी दे दिया जाएगा जिसको आप निचे महत्वपुर्ण लिंक वाली टेबल की मदद से देख सकेंगे।
NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date
इस साल NTA द्वारा जारी की गई JEE MAIN की लिखित परीक्षा के लिये कई छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है और इस परिक्षा में छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त करने के लिए अपने पेपर की की तैयारी शुरू कर दी है। अब ये सभी छात्र वर्तमान में अपना एडमिट कार्ड देखना चाहते है आपको बता दे की आयोग द्वारा एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। NTA ने अभी एग्जाम डेट नोटिस जीरे किया है जिसमे आयोग ने एग्जाम डेट बताई है और आपके एडमिट कार्ड की नोटिफिकेशन जल्द ही आपकी पंजीकृ त ई-मेल ई-मेल आई.ड्ी पर भेज दी जाएगी। अगर आप चाहते है की आपको सही वक्त पर आपके एडमिट कार्ड का पता चल सके तो आप हमारे द्वारा निचे टेबल में मौजूद हमरे टेलीग्राम लिंक को ज्वाइन करले ताकि आप को आने वाले हर अपडेट मिल सके।
NTA NEET UG Admission Online Form
NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date 2024 की डिटेल्ड इनफार्मेशन
फॉर्म का नाम | NTA JEEMAIN Online Form 2024 |
भर्ती बोर्ड का नाम | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA |
विषय का नाम | BE / B.Tech / B.Arch. |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आर्टिकल केटेगरी | एडमिट कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jeemain.nta.nic.in/ |
एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुआत | 02/02/2024 |
आवेदन करने की आखरी तारीख | 04/03/2024 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तारीख | 04/03/2024 |
NTA JEE MAIN Exam Date | 04 अप्रैल – 15 अप्रैल 2024 |
Admit Card जारी होने की तारीख | परीक्षा से पहले |
Answer Key जारी होने की तारीख | अघोषित |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | अघोषित |
NTA CUET PG Admission Online Form
आवेदन फीस
पेपर-1 | ||
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 1000/- रुपये (पुरुष) | |
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 800/- रुपये (महिला) | |
एससी/एसटी | 500/- रुपये (पुरुष महिला दोनो के लिए समान) | |
पेपर -1 और 2 दोनो | ||
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 2000/- रुपये (पुरुष) | |
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 1600/- रुपये (महिला) | |
एससी/एसटी | 1000/- रुपये (पुरुष महिला दोनो के लिए समान) | |
मोड ऑफ़ पेमेंट | डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान |
NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date 2024 को केसे डाउनलोड करें ?
अगर आप NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने ओएसएसएससी एग्जाम डेट नोटिस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- NTA JEE MAIN Session 2 Exam Date को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
- वरना हमारे द्वारा नीचे दिए एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक login पेज खुलेगा उसमे मंगाई गई जानकारी को भरने का ने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दे।
- लॉगिन होने का बाद आप एग्जाम डेट देख सकते है।
- इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.
NTA AISSEE Admissions Online Form Admissions
महत्वपूर्ण लिंक्स
परीक्षा तिथि डाउनलोड करें | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
टेलीग्राम लिंक | क्लिक करें |