SARKARI RESULT ADDA

SARKARIRESULTADDA.CO

NTA CUET PG Admit Card 2025 – Released Download Now

NTA CUET PG Admit Card 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे आयोग ने पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसके आवेदन की शुरुआत 02/01/2025 से 08/02/2025 तक चलाई गई थी और इसमें काफी उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया था जिसके बाद आज आयोग ने NTA CUET PG Admit Card 2025 जारी कर दी है। अधिक जानकारी जानने और एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

NTA CUET PG Exam City Details 2025 - Released Check It Now
NTA CUET PG Admit Card 2025 Sarkari Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन में एडमिशन लेना चाहते है, उनके लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार आपकी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 01 अप्रैल 2025 में किया जाएगा। ऐसे में वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए और अपनी परीक्षा के सिलेबस को जल्द ही पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा होने में बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा का एडमिट कार्ड देखना और डाउनलोड चाहते हैं, उनको बता दे की आयोग द्वारा NTA CUET PG 2025 Admit Card जारी कर दी गई है, जिसे आप निचे बताए तरीके को फॉलो करके देख सकते है।

You May Also Like:  MPESB Group 3 Sub Engineer & Other Post Recruitment 2024 Apply Online Now

NTA CUET PG Admit Card 2025

इस साल NTA द्वारा जारी की गई CUET PG की लिखित परीक्षा के लिए कई छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है और इस परिक्षा में छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त करने के लिए अपने पेपर की की तैयारी शुरू कर दी है। अब ये सभी छात्र वर्तमान में अपना एडमिट कार्ड देखना चाहते है, जो जारी हो चुका है। आपको बता दे की आयोग ने NTA CUET PG Admit Card 2025 जारी कर दिया है, जिसको आप हमारे द्वारा निचे टेबल में मौजूद एग्जाम एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतें है।

NTA CUET PG Admit Card 2025 – डिटेल्ड इनफार्मेशन

फॉर्म का नामNTA CUET PG Admission Online Form 2025
फॉर्म बोर्ड का नामNational Testing Agency (NTA)
पोस्ट किस बारे मेंNTA CUET PG Admit Card 2025
टेस्ट का नामकंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)
कोर्स का नामपोस्ट ग्रेजुएट
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://exams.nta.ac.in/CUET-PG/

NTA CUET PG Admit Card 2025 की महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की शुरुआत02/01/2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख08/02/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तारीख09/02/2025
फॉर्म में सुधार करने की तारीख10 से 11 फरवरी 2025
परीक्षा शहर विवरण जारी होने की तारीख06/03/2025
परीक्षा की तारीख13 मार्च से 01 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख09/03/2025
आंसर की जारी होने की तारीखअघोषित
Merit List जारी होने की तारीखअघोषित

आयु सीमा / Age Limit

सीयूईटी (पीजी) 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने स्नातक डिग्री / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे 2025 की परीक्षा में उनकी उम्र की परवाह किए बिना सीयूईटी (पीजी) 2025 में उपस्थित हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क / Application Fees

जनरल1400/- रुपये
एनबीसी/ओबीसी1200/- रुपये
एससी/एसटी1100/- रुपये
दिव्यांग1000/- रुपये
एडिशनल टेस्ट पेपर शुल्क
जनरल700/- रुपये
अन्य वर्ग600/- रुपये
मोड ऑफ पेमेंटडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

एनटीए सीयूईटी पीजी एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म 2025 की योग्यता

परीक्षा का नामकोर्स का नामयोग्यता
कंबाइंड यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)M.A, M.Sc, M.Tech / M.SC BEd / Acharya / M.Arch / MURP / MPLAN / PG Diploma / M.P.A / M.Des / M.Com / MFA / M.Pharma / M.B.A / MTTM / ADOP / M.Voc / B.Lib / B.PEd / MAIMT / LLM और दूसरे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स।उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण / अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। विषयवार योग्यता के लिए अधिसूचना पढ़ें।

NTA CUET PG Admit Card 2025 को कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप एनटीए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें, सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने एनटीए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • NTA CUET PG 2025 Admit Card को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
  • वरना हमारे द्वारा  नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट पर Advance city intimation slip के नाम से डाउनलोड करने के लिए एक पेज खुलेगा।
NTA CUET PG Admit Card 2025 को कैसे डाउनलोड करें?
Admit Card Download
  • अब इस पेज में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करदे।
  • अब आपके सामने आपका Admit Card खुल जाएगा।
  • इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.
You May Also Like:  BHU School Entrance Test SET Result 2024 Download Link @bhuonline.in

महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा शहर विवरण चेक करेंक्लिक करें
परीक्षा नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
टेलीग्राम लिंकक्लिक करें

Share Via:

Leave a Comment

Follow us on Social Media