Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result 2024
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) एक बड़ा विश्वविद्यालय है जहा हर साल UG, PG और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाते है। जिसमे देश-विदेश के बच्चे हिस्सा लेने आते है। JMI में एडमिशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया हर साल Nursery से 12th और 12वीं पास वालो के लिए PG, UG, Certificate, Diploma, PhD और अन्य कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम करता है, जिसको क्लियर करने के बाद आप JMI में एडमिशन ले सकते है। ऐसे ही जामिआ ने सभी PG, UG, Certificate, Diploma, PhD सहित कई कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म जारी किये थे, जिसके आवेदन की शुरुआत 20 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक चलाई गई थी, और इन सभी कोर्स की एंट्रेंस परीक्षा होने के बाद अब JMI ने इन सभी कोर्स के रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिया है। आप भी अपने Jamia Millia Islamia Entrance All Exam Result 2024 को आसानी से हमारे द्वारा निचे दिए लिंक की मदद से देख सकते है।
ऐसे में वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वो अपने रिजल्ट को निचे दिए लिंक पर जा कर आसानी से देख सकते है और अगर आप का रिजल्ट अभी नहीं आया तो फ़िक्र मत करे जल्द ही आपका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा आप भी रिजल्ट जारी होने पर अपना रिजल्ट इसी लिंक के माध्यम से देख सकेगे।
Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result 2024
इस साल JMI द्वारा जारी की गई JMI ENTRANCE की लिखित परीक्षा के लिये लाखो छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है और इस परिक्षा में छात्रों ने उच्च अंक तथा सिलेक्शन के लिए अपने पेपर की की तैयारी खूब अच्छे से की है। अब ये सभी छात्र वर्तमान में अपना JMI All ENTRANCE Exam Result देखना चाहते है आपको बता दे की आयोग द्वारा रिजल्ट जारी तो किया जा चूका है लकिन अभी सभी कोर्स के रिजल्ट जारी नहीं हुए है। JMI ने अभी कुछ एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी किए है। आप निचे दिए रिजल्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते है की अभी आपका रिजल्ट JMI द्वारा जारी हुआ है या नहीं और अगर आप चाहते है की आपको सही वक्त पर आपको JMI entrance exam और JMI किसी दूसरी update के बारे में सबसे पहले पता चले तो आप हमारे द्वारा निचे टेबल में मौजूद हमरे टेलीग्राम और WhatsApp लिंक को ज्वाइन करले ताकि आप को आने वाले हर अपडेट मिल सके।
Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result 2024 की डिटेल्ड इनफार्मेशन
परीक्षा का नाम | Jamia Millia Islamia Entrance Exam 2024 |
भर्ती बोर्ड का नाम | जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) |
विषय का नाम | सभी विषय |
लेख किस बारे में | JMI All Entrance Exam Result |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आर्टिकल केटेगरी | रिजल्ट |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jmicoe.in/ |
जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुआत | 20/02/2024 |
आवेदन करने की आखरी तारीख | 30/03/2024 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तारीख | 30/03/2024 |
JMI Entrance Exam Date | मई से जून 2024 |
Admit Card जारी होने की तारीख | परीक्षा से पहले |
Answer Key जारी होने की तारीख | परीक्षा के बाद |
JMI All Entrance Exam Result जारी होने की तिथि | रिजल्ट कोर्स वाइज जारी हो रहे है आप अपने रिजल्ट को चेक कर के देख सकते है। |
NTA CUET PG Admission Online Form
आवेदन फीस
Exam Fees | ||
एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर / प्रबंधन अध्ययन केंद्र / फिजियोथेरेपी और पुनर्वास विज्ञान केंद्र / वास्तुकला और ध्वनिकी संकाय (बी.आर्क को छोड़कर) / शिक्षा संकाय / | 700/- रुपये | |
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय (बी.टेक. को छोड़कर) / दंत चिकित्सा के संकाय / विधि संकाय | 700/- रुपये | |
दूसरे सभी संकाय/केन्द्र | बी.टेक. या बी.आर्क | 500/- रुपये | |
मोड ऑफ़ पेमेंट | डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान |
Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result 2024 को केसे डाउनलोड करें ?
अगर आप Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने JMI एग्जाम डेट नोटिस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Jamia Millia Islamia All Entrance Exam Result को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
- वरना हमारे द्वारा नीचे दिए JMI All Entrance Exam Result डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का रिजल्ट चेक करने का पेज खुल जाएगा आप उसमे अपने Course Type & Course Name को सेलेक्ट कर captcha भरे और फिर Search Button पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगर आपका रिजल्ट जारी हो चुका है तो आपको निचे पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक दिखेगा आप उस पर क्लिक करने पर अपना Roll NO. पीडीऍफ़ लिस्ट में चेक कर सकते है और आपको इसी पीडीऍफ़ से cut-off भी पता चल जाएगी।
- और अगर आप का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है तो आप डेली एक बार रिजल्ट चेक कर ले इससे आपका रिजल्ट जब भी जारी होगए आप को मालूम हो जाएगा।
- इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक्स
JMI All Entrance PG/UG & Others Exam Result | क्लिक करें |
JMI Nursery to 12th All Stream Entrance Exam Result | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
टेलीग्राम लिंक | क्लिक करें |