वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) और सेक्शन ऑफिसर (SO) पोस्ट के कुल 444 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी। जिसके आवेदन की शुरुआत 08/12/2023 से 13/01/2024 के बिच में चलाई गई थी और उसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक किया गया था, और अब आयोग द्वारा इस CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 को आज उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस लिखित परीक्षा में भाग लिया था वो अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये से डाउनलोड कर सकते हैं।
वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस CSIR CASE SO / ASO की भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, उन सभी को अब अपने रिजल्ट का इंतज़ार है, तो अब आप अपना CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 आधारिक वेबसाइट के ज़रिये आसानी से निचे बताए गए तरीके को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।
CSIR CASE SO / ASO की लिखित परीक्षा की स्टेज 1 का रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट https://www.csir.res.in/ पर उपलब्ध हो गया है, जिन उम्मीदवारों ने सीएसआईआर केस के पदों के खिलाफ आयोजित एसओ / एएसओ पोस्ट में भाग लिया था, उन्हें यह जानना होगा कि केवल वे ही मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसका लिखित परीक्षा में स्कोर कम से कम डिज़ाइन किए गए कट ऑफ अंक के बराबर होगा, परिणाम की घोषणा हो चुकी है, प्रत्येक व्यक्ति CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 को डाउनलोड करके देख सकता है।
CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 डिटेल्ड इनफार्मेशन
भर्ती का नाम
CSIR CASE Section Officer Recruitment 2023
भर्ती बोर्ड का नाम
कौंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ( CSIR )
CSIR CASE Section Officer Answer Key जारी होने की तारीख
24/02/2024
CSIR CASE Section Officer रिजल्ट जारी होने की तिथि
03/06/2024
आयु सीमा
न्यूनतम आयु ( Min )
18 वर्ष
अधिकतम आयु ( Max. )
33 वर्ष
आयु में छूट
इसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।
आवेदनफीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
500/- रुपये
एससी/एसटी
शून्य/- रुपये
मोड ऑफ़ पेमेंट
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
CSIR CASE SO / ASO भर्ती का विवरण
पदकानाम
पदोंकीसंख्या
योग्यता
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)
368
उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
सेक्शन ऑफिसर (SO)
76
उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में ग्रेजुएशन की डिग्री।
इसके अलावा अन्य पदों और उनकी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें। भर्ती का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।
CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 को केसे डाउनलोड करें ?
अगर आप CSIR CASE SO / ASO Stage I Result 2024 देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने रिजल्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।।
CSIR CASE SO / ASO Result को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
वरना हमारे द्वारा नीचे दिए CSIR CASE SO / ASO स्टेज 1 रिजल्ट के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं।