एग्जामिनेशन रेगुलेशन ऑथोरिटी, प्रयागराज ने UP DELED (BTC) 02 वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए एडमिशन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसमे यूपी DELED BTC में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं में कम से कम 50% होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने UP DELED Admissions Online Form 2024 के लिए आवेदन किया है, आयोग ने आज उन सभी के लिए UPDELED 2024 Rank Card & Merit List जारी कर दी गई है, जिसको आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये या फिर हमारे द्वारा निचे महत्वपूर्ण लिंक की टेबल में दिए लिंक की सहेता से देख सकते है।
आप सभी उम्मीदवार जिन्होंने UPDELED में एडमिशन के लिए 18 सितंबर से 22 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया था। आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी कराने के बाद अब आयोग ने UPDELED Rank Card & Merit List 2024 जारी कर दी है जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये या फिर हमरे द्वारा निचे दिए लिंक की सहेता से देख सकते है।
UPDELED Rank Card & Merit List 2024की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुआत
18/09/2024
आवेदन करने की आखरी तारीख
22/10/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तारीख
22/10/2024
फॉर्म को री-प्रिंट करने की आखिरी तारीख
25/10/2024
रैंक कार्ड और पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख
26/12/2024
काउंसलिंग की शुरू होने की तारीख
26/12/2024
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख
अघोषित
2nd मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख
अघोषित
आयु सीमा
न्यूनतम आयु ( Min )
18 वर्ष
अधिकतम आयु ( Max. )
35 वर्ष
आयु में छूट
इसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।
आवेदनफीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
500/- रुपये
एससी/एसटी
300/- रुपये
दिव्यांग
100/- रुपये
मोड ऑफ़ पेमेंट
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
यूपी डीएलएड (BTC) परीक्षा का विवरण
पदकानाम
योग्यता
यूपी डीएलएड (BTC)
अभ्यर्थियों के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए।
इसके अलावा अन्य पदों और उनकी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें। भर्ती का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।
UPDELED Rank Card & Merit List 2024 को डाउनलोड कैसे करे?
जो उम्मीदवार UPDELED एडमिशन फॉर्म के लिए आवेदन कर चुके है, वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके UPDELED रैंक कार्ड और मेरिट सूची 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
UPDELED Rank Card & मेरिट लिस्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “रैंक कार्ड और पहली मेरिट लिस्टडाउनलोड लिंक” पर क्लिक कर दे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को मांगी गई जानकारी को सही-सही भरना होगा।