Warning: Undefined array key "options" in /home/u637793771/domains/sarkariresultadda.co/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/theme-builder/widgets/site-logo.php on line 192

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 Released Download Now

SARKARI RESULT ADDA

SARKARIRESULTADDA.CO

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 Released Download Now

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वां संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी और दूसरे विभिन्न 1957 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इस भर्ती के आवेदन की शुरुआत 28/09/2024 से 04/11/2024 तक चलाई जाएगी और आवेदन प्रिक्रिया पूरी होने से पहले ही आयोग ने BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 जारी होने की घोषणा कर दी है। आप इस परीक्षा के लिए एग्जाम एडमिट कार्ड को इस पोस्ट में नीचे बताए गए तरीके से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 Released Download Now
BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 Sarkari Result

बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत जारी की गई भर्ती के विभिन्न पदों की पात्रता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए और अपनी परीक्षा के सिलेबस को जल्द ही पूरा कर ले क्योंकि परीक्षा होने में बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार BPSC 70th Prelims एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट की सहायता से आप एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड करने के तरीके को विस्तार से जान सकते है ।

You May Also Like:  NTA CMAT Result 2024 Download Now @ exams.nta.ac.in/CMAT/

BPSC 70th Prelims Admit Card

इस साल BPSC 70वां संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिये कई छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है और इस परिक्षा में छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त करने के लिए बिहार BPSC पेपर की तैयारी शुरू कर दी है। ये छात्र वर्तमान में बिहार BPSC पेपर 2024 एडमिट कार्ड खोज रहे हैं, जो परीक्षा देने के लिए आवश्यक है, जो जारी हो चुका है। अभी आयोग ने BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 जारी किया है, जिसे आप आसानी से निचे दिये लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है।

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 डिटेल्ड इनफार्मेशन

भर्ती का नामBihar BPSC 70th Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामBihar Public Service Commission (BPSC)
पद का नामबाल विकास परियोजना अधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा अन्य विभिन्न पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या1957
चयन प्रक्रियाप्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार
आर्टिकल केटेगरीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरुआत28/09/2024
आवेदन करने की आखरी तारीख04/11/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तारीख04/11/2024
परीक्षा की तारीख13/12/2024
Admit Card जारी होने की तारीख06/12/2024
आंसर की जारी होने की तारीखअघोषित
BPSC 69th रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आयु सीमा – 01/08/2024

न्यूनतम आयु ( Min )20-22 वर्ष (पद के अनुसार)
अधिकतम आयु ( Max. ) (Male)37 वर्ष
अधिकतम आयु ( Max. ) (Female)40 वर्ष
आयु में छूटइसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/अन्य राज्य600/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग150/- रुपये
महिला (बिहार)150/- रुपये
मोड ऑफ़ पेमेंटडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

BPSC 70th भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
बिहार बीपीएससी विभिन्न पद 1957उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा अन्य पदों और उनकी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें। भर्ती का विवरण जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।

वर्गानुसार BPSC 70th भर्ती विवरण

कैटेगरी (वर्ग)पदों की संख्या
जनरल1082
ओबीसी315
ईबीसी427
ओबीसी (महिला)59
ईडब्ल्यूएस246
एससी403
एसटी22
कुल पद1957

BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 को डाउनलोड कैसे करें ?

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके है, वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 को देख सकते है।

  • BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
  • वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “एडमिट कार्ड” के डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर दे।
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड Login पेज खुल जाएगा।
  • उसमे मांगी गई जानकारी को सही-सही भरनी होगी।
BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 को डाउनलोड कैसे करें ?
Admit Card
  • इसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरे और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते है या फिर पीडीऍफ़ फॉर्म में सेव कर सकते है।
You May Also Like:  RRC NR Delhi Apprentices Recruitment  2023 for 3093 Posts

महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकक्लिक करें
परीक्षा नोटिस डाउनलोड लिंकक्लिक करे
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकक्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
टेलीग्राम लिंकक्लिक करें

Share Via:

Leave a Comment

Follow us on Social Media