SARKARI RESULT ADDA

SARKARIRESULTADDA.CO

MPESB Primary School TET Result 2025 – Released Check It Now

MPESB Primary School TET Result 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Primary School TET) के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी, जिसके आवेदन की शुरुआत 01/10/2024 से 15/10/2024 के बीच चलाई गई थी और इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया गया था, और आज आयोग ने MPESB Primary School TET Result 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस लिखित परीक्षा में भाग लिया था और अपने रिजल्ट को देखना चाहते है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए आसानी से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

MPESB Primary School TET Result 2025 - Released Check It Now
MPESB Primary School TET Result 2025 Sarkari Result

आप में से जो भी उम्मीदवार 10 नवंबर 2024 में MPESB के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप सभी को बता दे की आज आयोग द्वारा MPESB Primary School TET Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आप आसानी से निचे बताए गए तरिके को फॉलो करके अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।

You May Also Like:  RSMSSB LDC Admit Card 2024 Download Now At csbc.bih.nic.in

MPESB Primary School TET Result 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर उपलब्ध हो चुका है, जिन उम्मीदवारों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें यह जानना होगा कि केवल वे ही मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसका लिखित परीक्षा में स्कोर कम से कम डिज़ाइन किए गए कट ऑफ अंक के बराबर होगा, परिणाम की घोषणा हो चुकी है, प्रत्येक व्यक्ति मेरिट सूची डाउनलोड करके इसे जांच सकता है।

MPESB Primary School TET Result 2025 – डिटेल्ड इनफार्मेशन

फॉर्म का नामMP Primary School Teacher Eligibility Test PSTET / MPTET 2024
परीक्षा का नामPSTET / MPTET
परीक्षा बोर्ड का नामMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आर्टिकल केटेगरीसरकारी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/e_default.html
आवेदन की शुरुआत01/10/2024
आवेदन करने की आखरी तारीख15/10/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख15/10/2024
परीक्षा की तारीख10/11/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख04/11/2024
Answer Key जारी होने की तारीख02/12/2024
रिजल्ट जारी होने की तिथि04/03/2025
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस560/- रुपये
एससी/एसटी310/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का तरीकाडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

एमपीईएसबी प्राइमरी स्कूल टीईटी ऑनलाइन फॉर्म की योग्यता

परीक्षा का नामयोग्यता
PSTET / MPTET◆ उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष डिग्री पूरी करनी होगी।

◆ इसके अलावा, उम्मीदवार ने डी.एड (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) पूरा किया होना चाहिए या उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% के साथ एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में स्नातक (बी.एड) की डिग्री होनी चाहिए या उम्मीदवार के पास न्यूनतम 45% के साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए या उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% के साथ प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (4 वर्ष) होना चाहिए।

Uttarakhand TET UTET Result 2024 को कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी MPESB प्राइमरी स्कूल टीईटी रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारी Sarkari Result की इस पोस्ट में निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, और सभी स्टेप्स को पढ़ने के बाद आप अपने एमपीईएसबी प्राइमरी स्कूल टीईटी रिजल्ट 2025 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।।

  • MPESB Primary School TET Result को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर सकते है, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
  • वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “Result डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें।
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का एक लॉगिन पेज खुल जाएगा जिसमें आपको जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी।
    • Application No.
    • DOB
    • First 2 Letters of Mother Name+Last 4 digit of Your Aadhar No.
    • Select Your Subject
    • Captcha Code
Uttarakhand TET UTET Result 2024 को कैसे डाउनलोड करें?
Result Login Page
  • इसके बाद आप Login Button पर क्लिक कर दे, क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • अब बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या अगर आप इसे अपने फोन पर देख रहे हैं तो इसे डाउनलोड करके पीडीएफ फॉर्मेट में रख सकते हैं.
You May Also Like:  BSF GD Constable Recruitment 2024 Apply Online Now For 275 Posts

महत्वपूर्ण लिंक्स

Result डाउनलोड लिंकक्लिक करे
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे
टेलीग्राम से लिंकक्लिक करें

Share Via:

Leave a Comment

Follow us on Social Media