Warning: Undefined array key "options" in /home/u637793771/domains/sarkariresultadda.co/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/theme-builder/widgets/site-logo.php on line 192

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 - Released Download Now

SARKARI RESULT ADDA

SARKARIRESULTADDA.CO

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 – Released Download Now

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और एग्रीकल्चर एसेट ऑफिसर (AAO) पोस्ट के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की थी। इस भर्ती के आवेदन की शुरुआत 21/11/2024 से 30/11/2024 के बीच मे चलाई गई थी और जिसके बाद अब आयोग ने IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 जारी होने की घोषणा कर दी है, जिसके तहत इस की परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 में किया जाएगा। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका और आप इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को इस पोस्ट में नीचे बताए गए तरीके से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 - Released Download Now
IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 Sarkari Result

आईडीबीआई बैंक की जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और एग्रीकल्चर एसेट ऑफिसर पोस्ट की पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी और तेज कर देनी चाहिए और अपनी परीक्षा के सिलेबस को जल्द ही पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा होने में बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार IDBI Bank JAM & AAO एडमिट कार्ड 2024 देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो वे इस पोस्ट की सहायता से आप एग्जाम एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के तरीके को विस्तार से जानेंगे।

You May Also Like:  CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2023 Out - Download Now

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024

इस साल IDBI Bank की जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और एग्रीकल्चर एसेट ऑफिसर (AAO) पोस्ट की परीक्षा के लिये कई छात्रों ने ऑनलाइन आवदेन किया है, और इस परिक्षा में छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त करने के लिए IDBI Bank के पेपर की तैयारी शुरू कर दी है। ये छात्र वर्तमान में IDBI JAM & AAO 2024 एडमिट कार्ड खोज रहे हैं, जो परीक्षा देने के लिए आवश्यक है, जो जारी हो चुका है। आयोग ने IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 जारी कर दिया है, जिसे आप आसानी से निचे दिये लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है।

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 डिटेल्ड इनफार्मेशन

भर्ती का नामIDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) & Agriculture Asset Officer (AAO) Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामIndustrial Development Bank of India Limited (IDBI Ltd.)
पद का नामजूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और एग्रीकल्चर एसेट ऑफिसर (AAO)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेतन (Salary)कृपया अधिसूचना पढ़ें
पदों की संख्या600
आर्टिकल केटेगरीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.idbibank.in/

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरुआत21/11/2024
आवेदन करने की आखरी तारीख30/11/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखरी तारीख30/11/2024
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment परीक्षा की तारीख15/12/2024
Admit Card जारी होने की तारीख09/12/2024
Answer Key जारी होने की तारीखअघोषित
रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आयु सीमा / Age Limit (01/10/2024)

न्यूनतम आयु ( Min )20 वर्ष
अधिकतम आयु ( Max. )25 वर्ष
आयु में छूटइसके अलावा प्राधिकारी परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी गई है।

आवेदन फीस / Application fees

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1050/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग250/- रुपये
मोड ऑफ़ पेमेंटडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 / Eligibility Criteria

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM)500उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
एग्री एसेट ऑफिसर (AAO)100उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन में बीई/बीटेक/बीएससी (04 वर्ष) की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 60% अंक। एससी/एसटी/पीएच: 55% अंक।

इसके अलावा अन्य पदों और उनकी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें भर्ती  का विवरण  जानने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना पढ़ें।

IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 को डाउनलोड कैसे करें?

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके है, वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आईडीबीआई बैंक जेएएम और एएओ एडमिट कार्ड 2024 को देख सकते है।

  • IDBI Bank Junior Assistant Manager & Agriculture Asset Officer Admit Card 2024 करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका सीधा लिंक टेबल में उपलब्ध है।
  • वरना हमारे द्वारा नीचे दिए “एडमिट कार्ड” के डायरेक्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर दे।
  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड Login पेज खुल जाएगा।
  • उसमे मांगी गई जानकारी को सही-सही भरनी होगी।
IDBI Bank JAM & AAO Admit Card 2024 को डाउनलोड कैसे करें?
Admit Card
  • इसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरे और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते है या फिर पीडीऍफ़ फॉर्म में सेव कर सकते है।
You May Also Like:  ITBP Constable Tradesman Recruitment 2024 Notification Out - Apply Online Now

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2024 Exam Details

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2024 Exam Details
Exam Pattern

महत्वपूर्ण लिंक्स / Important Links

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकक्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकक्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे
टेलीग्राम लिंकक्लिक करें

Share Via:

Leave a Comment

Follow us on Social Media